Skip to content

RRB NTPC EXAM

RRB NTPC examination Pattern (Railway Recruitment Board, Non Technical Popular Categories, Examination Pattern) (रेलवे भर्ती बोर्ड, गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां, परीक्षा पैटर्न)

  1. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Online Computer Based Test) होगी। सभी पदों के लिए पहला चरण सामान्य होगा।

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज I परीक्षा पैटर्न

प्रश्न पत्र तीन श्रेणियों में बंटा होगा।

श्रेणियाप्रश्नअंक
सामान्य जागरूकता4040
गणित3030
सामान्य बुद्धि और तर्क3030
कुल100100

ध्यान देने योग्य बिन्दु।

  1. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक का होगा।
  2. निगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
  3. स्टेज I सभी पदों के लिए सामान्य है।
  4. स्टेज II के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, पदों के रिक्तियों के अनुसार 1 चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट सह चुनावों में छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार 20 गुना होगी।
  5. स्टेज-I की परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी।

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज II परीक्षा पैटर्न

प्रत्येक पद के लिए स्टेज II परीक्षा अलग होगी (7 सीपीसी स्तर-वार)। हालांकि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा स्तर होंगे, लेकिन पैटर्न सभी पदों के लिए समान होगा। स्टेज II परीक्षा का पैटर्न निम्नानुसार तीन श्रेणियों में बंटा होगा।

श्रेणियाप्रश्नअंक
सामान्य जागरूकता5050
गणित3535
सामान्य बुद्धि और तर्क3535
कुल120120

ध्यान देने योग्य बिन्दु।

  1. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक का होगा।
  2. निगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
  3. स्टेज I सभी पदों के लिए विशिष्ट है।
  4. स्टेज II के बाद, कंप्यूटर-आधारित टेस्ट / स्किल टेस्ट / DV राउंड आयोजित किए जाएंगे।
  5. इस प्रश्न पत्र की अवधि 90 मिनट होगी।

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज III परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा Computer based Aptitude Test (CBAT) कहलाती है। यह केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने Traffic Assistant एवं Station Master विकल्प चुना है। इसके मुख्य बिंदु निम्नानुसार होंगे।

  1. हर टेस्ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंकों का T-Score हर केटेगरी के अभ्यर्थी को प्राप्त करना होगा।
  2. इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  3. अंतिम मैरिट लिस्ट बनाने के लिए स्टेप-II में प्राप्त अंकों का 70% एवं CBAT के प्राप्त अंकों का 30% लिया जाएगा।
  4. न्यूनतम योग्यता को परखने के एक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन होगा। जिसमें अभ्यर्थी को 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में एवं 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइप करने होंगे।
  5. उपर्युक्त चरणों से गुजरने के पश्चात दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा।

* पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न में होने वाले बदलावों के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट/स्रोत से समय-समय पर जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *