Skip to content

RAS EXAM

RAS Examination Pattern (आरएएस परीक्षा पैटर्न)

यह प्रतियोगी परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में संपन्न होगी।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  3. साक्षात्कार (Interview)

Preliminary Examination ( प्रारंभिक परीक्षा )

  1. प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पात्मक होगी।
  2. परीक्षा की विषय वस्तु सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान रहेगी।
  3. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  4. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी।
  5. नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
  6. विषय वस्तु स्नातक स्तर की होगी। सामान्य तौर पर इस परीक्षा में कुल वैकेंसी से 15 गुणा (15 times) अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण किया जाता है।
  7. यह केवल अर्हता प्राप्त करने की परीक्षा है। इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं।

RAS Main Examination (आरएएस मुख्य परीक्षा)

  1. मुख्य परीक्षा कुल 4 प्रश्न पत्रों में विभाजित होगी जिसका कुल अंकभार 800 होगा।
  2. प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा। प्रत्येक प्रश्न पत्र की अवधि 3 घंटे होगी।
  3. यह परीक्षा लिखित रूप में होगी जिसमें अतिलघूत्तरात्मक, लघूत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्न होंगे।
  4. सामान्य अध्ययन के 3 प्रश्न पत्र स्नातक स्तर के होंगे। सामान्य हिंदी तथा सामान्य अंग्रेजी का प्रश्नपत्र उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।

मुख्य परीक्षा के 4 प्रश्नपत्र निम्नलिखित अनुसार होंगे।

सामान्य अध्ययन-I 200 अंक
सामान्य अध्ययन-II 200 अंक
सामान्य अध्ययन-III 200 अंक
सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी 200 अंक

व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार (Interview for Personality Test)

  1. यह 100 अंकों का होगा। इसमें प्रशासनिक पोस्ट के लिए वांछित व्यक्तित्व के सामान्य आयामों को परखा जाता है।
  2. अंतिम मेरिट बनाने के लिए मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों का योग रखा जाएगा।

 * पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न में होने वाले बदलावों के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट/स्रोत से समय-समय पर जानकारी प्राप्त करें।

Click Here->>Rajastha Public Service Commission, Ajmer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *