Skip to content

RAJASTHAN POLICE CONSTABLE EXAM

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable)

सामान्यतया इस परीक्षा का आयोजन RPSC के द्वारा किया जाता है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन application submit करते हैं। इसकी चयन प्रक्रिया (Police Constable Selection Process) दो चरणों में संपादित होती है।

प्रथम चरण :- लिखित परीक्षा ( ऑफलाइन )

दूसरा चरण :- शारीरिक मापतौल

तीसरा चरण :- शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा (Written Exam)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा योजना निम्नानुसार है:-

  • एक पेपर होगा जिसमें 4 भाग होंगे –
    • विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान
    • सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर
    • महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी (इससे सम्बन्धित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जायेगी)
    • राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि

परीक्षा प्रारूप (police Constable Exam Pattern)

  1. लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 75 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घंटे की होगी तथा प्रत्येक प्रश्न के 1/2 अंक देय होंगे ।
  2. गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा।
  3. यह परीक्षा ऑफलाईन तथा ओ.एम.आर. आधारित (Offline and OMR based) होगी।

शारीरिक मापतौल

मापदंड सामान्य क्षेत्र   बाराँ जिले के सहरिया
आदिवासियों के लिए मापदंड
 
  पुरुष महिला पुरुष महिला
न्यूनतम ऊंचाई 168 से. मी. 152 से. मी. 160 से. मी. 145 से. मी.
न्यूनतम सीना ( केवल पुरुषों के लिए ) बिना फुलाए – 81 से. मी.
फूलने पर – 86 से.मी.
(सने का फुलाव कम से कम 5 से.मी. )
लागू नहीं बिना फुलाए – 74 से. मी.
79 से.मी.
(सने का फुलाव कम से कम 5 से.मी. )
लागू नहीं
न्यूनतम वजन ( केवल महिलाओं के लिए ) लागू नहीं 47.5 कि. ग्रा. लागू नहीं 43 कि. ग्रा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

पदनाम पुरुष   महिला   भूतपूर्व सैनिक   सहरिया एवं तट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनु. जाति/अनु.जन जाति   अंक
  टेस्ट समय टेस्ट समय टेस्ट समय टेस्ट समय  
कांस्टेबल सामान्य 5 किमी. दौड़ 25 मिनट 5 किमी. दौड़

35 मिनट

5 किमी. दौड़

30 मिनट

5 किमी. दौड़

30 मिनट

15
कांस्टेबल चालक 5 किमी. दौड़ 25 मिनट 5 किमी. दौड़ 35 मिनट 5 किमी. दौड़ 30 मिनट 5 किमी. दौड़ 30 मिनट 10

Rajasthan Police Constable Syllabus-2019Download

Rajasthan Police Bharti 2019  Exam Date 

* पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न में होने वाले बदलावों के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट/स्रोत से समय-समय पर जानकारी प्राप्त करें। 

Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *